गोवा में होगा फीडे विश्व कप 2025 !
27/08/2025 - फीडे शतरंज ओलंपियाड और फीडे ग्रांप्री जैसे आयोजन होने के बाद भारत अब फीडे विश्व कप का आयोजन करने के लिए तैयार है , हालांकि यह भारतीय शतरंज इतिहास मे दूसरा मौका है जब विश्व कप का आयोजन भारत में होगा इससे पहले वर्ष 2000 में भारत में यह आयोजन हुआ पर तब इसका फाइनल ईरान में हुआ था और इस बार यह आयोजन पूरी तरह से देश में ही खूबसूरत पर्यटक स्थल गोवा में होगा , वहीं उस समय विश्व कप के विजेता को ही विश्व चैम्पियन माना जाता था जबकि अब विश्व कप विजेता फीडे कैंडिडैट के लिए जगह बना सकते है । इस विश्व कप से तीन खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट के लिए जगह बनाएँगे ! 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलने वाले इस नॉकआउट टूर्नामेंट में दुनिया के 206 दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पढे यह लेख