अक्टूबर में होंगे दो चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : Registration starts
26/09/2024 -अगर आप चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है की आगामी अक्टूबर माह में एक साथ दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहे है, चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का पाँचवाँ संस्करण 8- 13 अक्टूबर के दौरान होगा जबकि छठा कैंप 19 से 23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा । हमेशा की तरह यह कैंप सिर्फ 12 खिलाड़ियों के होगा और यह पूरी तरह से पहले रजिस्टर करने वाले सिद्धान्त पर आधारित होगा , साथ ही इन कैंप में 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । इस दौरान खिलाड़ियों का प्रतिदिन करीब 8 घंटे और कैंप के दौरान करीब 40 घंटे के कड़े प्रशिक्षण से गुजरना होगा , कैंप के समापन के दौरान खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जाएँगे । प्रथम कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा जबकि दूसरे कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा । कैंप में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलम्बिया की पूर्व नेशनल चैम्पियन महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे । रजिस्टर करने के लिए पढे पूरा लेख ।