महाराष्ट्र ग्रांड मास्टर चैलेंज - विदित और रौनक नें क्लासिकल में मारी बाजी
05/06/2023 -महाराष्ट्र इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर चैलेंज शतरंज टूर्नामेंट अपने तरह का एक शानदार और अनोखा आरंभ है जिसकी आवश्यकता लंबे समय से भारतीय शतरंज को रही है । ग्रांड मास्टर विदित गुजराती और ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर के बीच हो रहा मुक़ाबला शतरंज जगत के लिए फिलहाल आकर्षण का केंद्र है ,इसके साथ ही रौनक साधवानी और नाइजल शॉर्ट के बीच हो रहा मुक़ाबला भी देखने लायक मुक़ाबला है ! चार क्लासिकल , चार रैपिड और चार ब्लिट्ज के फॉर्मेट मे हो रहे इस टूर्नामेंट मे क्लासिकल गेम्स के बाद भारत के दोनों खिलाड़ी 2.5-1.5 से आगे चल रहे है और अब शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मे दोनों से उनकी बढ़त को जीत मे बदलने की उम्मीद है । महाराष्ट्र शतरंज की यह नयी उड़ान भारतीय शतरंज को एक नयीं ऊंचाई देने जा रही है । पढे यह लेख Photo 📸Sagar Shah