त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स में होगा ग्लोबल चैस लीग का फाइनल
02/07/2023 -बस एक दिन चार मुक़ाबले और सब कुछ बदल गया । टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के लीग चरण के आखिरी दिन पहले नौ राउंड में सबसे बेहतरीन खेल दिखाने वाली दोनों टीम विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारियार्स को बाहर का रास्ता देखना पड़ा और एक समय प्रतियोगिता में बाहर होने की कगार पर खड़ी दो टीमें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स नें अंतिम तीन राउंड की अपनी शानदार जीत के चलते फाइनल में में जगह बना ली है । अब फाइनल मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबले खेले जाएँगे । देखे आज शाम 7 बजे सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर