तेपे सिगमन R5 : अभिमन्यु नें गुकेश को ड्रॉ पर रोका
09/05/2023 -शतरंज की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है इसकी एक बानगी इस समय स्वीडन के मालमो में चल रहे तेपे सिगमन टूर्नामेंट में देखने को मिल रही है , यह टूर्नामेंट अनुभवी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवा उभरते खिलाड़ियों का जोरदार मुक़ाबले का गवाह तो है की , युवा खिलाड़ियों की आपस में प्रतिस्पर्धा का भी शानदार नजारा देखते बन रहा है और जब 16 वर्ष के गुकेश को 14 साल के अभिमन्यु जोरदार टक्कर देते हुए जीतने नहीं देते तो इससे आपको खेल की बढ़ती प्रतिस्पर्धा का अंदाजा मिल ही जाता है । खैर 5 राउंड के बाद रूस के पीटर स्वीडलर और यूएसए के अभिमन्यु 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जबकि गुकेश और मेजबान देश के निल्स ग्रंडेलीयूस 3 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख पढे All Photos: David Llada