वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज :कार्लसन - करूआना में होगा फाइनल
15/02/2024 -वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज की अपार सफलता किसी से छुपी नहीं है, और अब इसके पहले संस्करण का विजेता कौन होगा यह जानने का समय आ गया है। आज से ही ख़िताबी फाइनल शुरू हो जाएगा और जिसमें आमने सामने होंगे एक बार फिर पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन और उनके हमेशा से नजदीकी प्रतिद्वंदी रहे फबियानों करूआना । कल खेले गए सेमी फाइनल के दूसरे मुक़ाबले मे सबसे पहले कार्लसन नें फाइनल में अपना स्थान पक्का किया उन्होने अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से दूसरे मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से सेमी फाइनल अपने नाम कर लिया , उसके बाद पहला मैच अरोनियन से हारकर पीछे चल रहे फबियानों नें पहले तो स्कोर बराबर कियाऔर फिर टाईब्रेक जीतकर फाइनल में पहुँच गए , पांचवे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को तो अलीरेजा नें डिंग लीरेंन को हराया और अब गुकेश और अलीरेजा आज आमने सामने होंगे । पढे यह लेख

