अब 1400 से शुरू हो सकती है फीडे रेटिंग
27/07/2023 -करीब 10 साल पुरानी बात है फीडे नें शतरंज में रेटिंग को 1000 से शुरू करने का निर्णय लिया और उसका परिणाम रेटेड खिलाड़ियों को संख्या में विस्फोट की तरह हुआ और पूरी दुनिया में रेटेड खिलाड़ियों की संख्या बढ्ने लगी , इस नई घटना के बाद जल्द ही पूरी दुनिया में रेटिंग केटेगरी टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी , फीडे के इस निर्णय नें निश्चित तौर पर शतरंज खेलने वालों की संख्या में बढ़त दर्ज की पर जल्द ही नए खिलाड़ियों के लिए अच्छी रेटिंग लाना एक मुश्किल काम बन गया , बात बड़ी सीधी गणित की थी की जब आपको अधिक रेटिंग के खिलाड़ी मिलेंगे ही नहीं तो आपकी अच्छी रेटिंग आएगी कैसे , कई नवोदित उभरते हुए खिलाड़ी कम रेटिंग के चक्रव्यूह में फसने लगे तो फीडे नें 19 वर्ष के आयु के खिलाड़ियों के K फैक्टर को दुगना करते हुए इसे सुधारने की कोशिश की , अब 2024 जनवरी से फीडे नें एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर ली है और अगर यह लागू हुआ तो शतरंज में रेटिंग 1400 से शुरू होगी , क्या क्या बदल सकता है पढे यह लेख