मेयर कप इंदौर ओपन : अरोण्यक ,दीपसेन और नितीश सयुंक्त बढ़त पर
04/04/2023 -मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार हो रहे मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज की शुरुआत बड़े उलटफेर के साथ हुई और पहले दो राउंड में हो शीर्ष 3 वरीय खिलाड़ियों में से दो को पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि अब तक प्रतियोगिता में चार राउंड खेले जा चुके है और तीन भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता और इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष और नितीश बेरुलकर और उज्बेकिस्तान के डी मारत के साथ अपने लगातार चार मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 33 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 9 देशो के 217 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पढे यह लेख