chessbase india logo

दिल्ली ओपन - सम्मेद और रत्नाकरन का उलटफेर

by Niklesh Jain - 11/01/2018

भारत जी नहीं एशिया के सबसे बड़े ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में शह और मात की जंग शुरू हो चुकी है और इस बार ये स्पर्धा है 77,77,777 रुपेय के पुरुष्कारों को जीतने की । कौन रहेगा आगे कौन दिग्गज किससे हारेगा और कौन नया शातिर अपना दमखम दिखाएगा इन सबके लिए आपको रखनी होगी अपनी नजर भारतीय शतरंज के इस महाकुंभ पर । खैर बात करे पहले तीन राउंड की तो उम्मीद के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों नें दुनिया के कोने कोने से आए दिग्गजों को चौंकाना शुरू कर दिया है । अब तक टॉप सीड अजरबैजान के अकार्दी को जहां ड्रॉ तो रूस के दूसरे सीड रोजुम इवान को हार का सामना करना पड़ा है और भारत के अभिजीत नें लगातार तीसरी जीत दर्ज की है । सारे शानदार इंतज़ामों के बीच यह मैच भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा मैच बन चुका है पढे यह लेख । 

नई दिल्ली । इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे एशिया के सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट में अब तक 3 चक्र खेले गए है 

और बड़ी खबर प्रतियोगिता के टॉप सीड ग्रांड मास्टर अजरबैजान के अर्कादी नाइडिश को भारत के इंटरनेशनल मास्टर रत्नाकरण ने ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया  ।

आर्कादी नें रत्ना को चौंकाते हुए फ्रेंच डिफेंस से खेल की शुरुआत करने की कोशिश की पर......

आक्रामक खेल में माहिर नें उन्हे जोरदार टक्कर देते हुए खुद से लगभग 330 अंक अधिक के खिलाड़ी आर्कादी को 34 चालों पर ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । 

खैर बात करे सबसे बड़े उलटफेर की तो भारत के युवा खिलाड़ी सम्मेद शेटे नें रूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर रोजुम इवान को झटका देते हुए पराजित करते हुए आज का सबसे बड़ा उलटफेर किया और अपने खेल जीवन की बड़ी जीतों में से एक जीत दर्ज की । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे सम्मेद नें कारो कान ओपनिंग में 49 चालों में अपने जोरदार आक्रामक खेल से रोजुम को हार मानने पर मजबूर कर दिया ।

अभिजीत की लगातार तीसरी जीत 


भारत की उम्मीद और तीसरे वरीय ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता नें आज भारत के नन्हें उभरते खिलाड़ी डी गुकेश को आज शानदार और रोमांचक एंड गेम में पराजित किया और इसके साथ वह अब लगातार तीसरी जीत से साथ सयुंक्त पहले स्थान पर कायम है और रेटिंग के लिहाज से फिलहाल 3 अंको पर सबसे बड़े खिलाड़ी है । 

अन्य परिणामों में बात करे तो हाफिज़ आरिफ़ अब्दुल नें भारत के दीपसेन गुप्ता को ,भारत के युवा कौस्तुब कुंडु नें नीदरलैंड के दिग्गज सेरजी टीवीकोव को ,भारत के मित्रबा गुहा नें पूर्व राष्ट्रीय विजेता मुरली कार्तिकेयन को ड्रॉ पर रोकते हुए झटका दिया । 

राउंड 3 के बाद की स्थिति

Rk.SNo NamesexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
142IMMohammad Nubairshah ShaikhIND23803,00,04,06,0
218GMPruijssers RoelandNED25363,00,04,05,5
33GMGupta AbhijeetIND26103,00,04,05,0
40FMErigaisi ArjunIND23863,00,04,05,0
49Sammed Jaykumar SheteIND23373,00,04,05,0
616GMVaibhav SuriIND25423,00,03,54,5
79GMSolodovnichenko YuriUKR25713,00,03,04,0
14GMTran Tuan MinhVIE25483,00,03,04,0
22GMDeepan Chakkravarthy J.IND24753,00,03,04,0
23GMRahman ZiaurBAN24723,00,03,04,0
36Arjun KalyanIND24073,00,03,04,0

रजनीकान्त उर्फ दीपन चक्रवर्ती यहाँ भी पूरी लय मे है और 3 अंको पर खेल रहे है 

नूबेरशाह 3/3 अब धीरे धीरे एक अनुभवी खिलाड़ी का रूप ले रहे है

यूरी सोलोदेवेनिचको  3/3 उक्रेन के बड़े खिलाड़ियों मे गिने जाते है 

अर्जुन 3/3 से यहाँ भी एक और नार्म की उम्मीद है 

वैभव सूरी 3/3 दिल्ली की एक बड़ी उम्मीद है 

ट्रान मिन्ह 3/3 एक बार फिर भारत मे अच्छी शुरुआत करने मे कामयाब रहे है 

रहमान जियौर 3/3 बांगलादेश की एकमात्र उम्मीद है 

क्या हुआ तिमूर का ?

ब्लाइंड फ़ोल्ड किंग तिमूर गेरेव राउंड 2 में समय पर नहीं पहुंचे कारण था की वह अपने होटल के कमरे को बदल रहे थे ,जैसे ही मैच में पहुंचे उनके विरोधी  भारत के कौस्तुब चटर्जी नें उनसे खेलने की इच्छा जाहिर की ऐसे में जब अपील कमेटी के सदस्य मैच खेल रहे थे मुख्य निर्णायक नें उन्हे मैच खेलने की अनुमति तो दी पर परिणाम उनके जीतने के बाद भी कौस्तुब के पक्ष में गया कारण था अपील कमेटी का यह कहना की मैच स्थल पर समय पर आना खिलाड़ी की ज़िम्मेदारी है ना की आयोजक की । दरअसल हुआ यूं की मैच स्थल पर आने के लिए तिमूर नें स्वयं बुलाये हुए वाहन से आना तय किया ना की आधिकारिक वाहन से । खैर तिमूर का कहना है की वह अब आगे के मैच में ध्यान लगाना चाहते है । 

लेखक और पिछले वर्ष ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने वाले निरंजन अब 2.5 /3 पर खेल रहे है 

दिग्गज टीवीयाकोव 2.5/3 के साथ धीरे धीरे भारत में लय पकड़ रहे है 

अपनी माँ के साथ यहाँ आए हुए ललित 2.5/3 के साथ धीरे धीरे आगे बढ़ रहे है  photo Sagar Shah 

भारत में तीन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जीत चुके वियतनाम के डुक हुआ 2.5/3 के साथ अपने अंदाज में आगे बढ़ रहे है 

दीपसेन 2.5/3 पर है और उनसे आगे और बेहतर खेल की उम्मीद है 

मुरली 2.5/3 से भी भारत को काफी उम्मीद है 

इस बार वर्ग एक के खिलाड़ियों के आराम के लिए दिल्ली ओपन में एक खास प्लेयर लांज का इंतजाम किया गया है 

जहां उनके आराम के साथ साथ 

मैच के दौरान उनकी ऊर्जा का भी ख्याल रखा गया है 

ग्रुप बी का मैच ( अंडर 2000) भी अपने पूरे शबाब में है 

राउंड  6 के बाद की स्थिति 

Rk.SNoNameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
1203Subhra SahaIND1727Wes6,00,022,024,5
27Thounaojam Gobin LuwangIND1971Man6,00,021,024,5
3202Madhusoodanan K.R.IND1727Ker5,50,023,025,5
425ShubhamIND1915Del5,50,021,524,0
5216Genish Prakash JIND1718TN5,50,021,523,5
613CMSharma PankajIND1940Pun5,50,021,024,5
789Ajay Kumar RaiIND1841Del5,50,020,523,5
827Srikanth K.IND1910IAF5,50,020,023,0
9167Tirtha SarkarIND1759Wes5,50,020,022,0
1091AGMShubham ShuklaIND1840Pun5,50,019,522,0

राउंड 3 का सीधा प्रसारण आपको काफी कुछ बताएगा और रोज अब मैच के वक्त आप हमारे यू ट्यूब चैनल पर आप सीधा प्रसारण देख सकते है 

यह रोचक विडियो रिपोर्ट भी आपको एक अलग ही रोमांच देगी । 

दुनिया के बेहतरीन शतरंज फोटोग्राफर में शुमार स्पेन के डेविड लड़ा अपने पूरे परिवार के साथ यहाँ आए है !

अब तक हुए सारे मैच आप यहाँ देख सकते है 

 

 


Contact Us