कैरन्स कप शतरंज : हरिका तीसरे स्थान पर , तान की बढ़त कायम
21/06/2024 -भारतीय महिला खिलाड़ियों में हरिका द्रोणावल्ली लंबे समय से प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल है और शतरंज ओलंपियाड में देश के लंबे समय से वह देश के लिए प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी रही है , एक बार फिर जब शतरंज ओलंपियाड नजदीक है हरिका लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेलकर खुद को लय में वापस लाने की कोशिश कर रही है , हरिका नें कुछ दिन पहले ही शारजाह मास्टर्स से शतरंज में वापसी की थी और वह वह यूएसए के महिलाओं के लिए खास होने वाले कैरन्स कप में प्रतिभागिता कर रही है । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हरिका नें अब तक सात राउंड में छह मुक़ाबले ड्रॉ खेले है जबकि उन्हे एकमात्र जीत स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ मिली है , अपने इस अपराजेय प्रदर्शन के चलते फिलहाल हरिका 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रही है । फिलहाल चीन की तान 5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रही है और अगले राउंड में हरिका का सामना उनसे ही होना है । पढे यह लेख Photo by Lennart Ootes /Crystal Fuller / Saint Louis Chess Club