विक्रमादित्य बने प्रथम बिजनौर ओपन के विजेता
04/12/2023 -उत्तर प्रदेश में शतरंज की नयी क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी यूपी बूस्टर सीरीज के प्रथम आयोजन " बिजनौर ओपन फीडे रेटेड शतरंज स्पर्धा " का खिताब महाराष्ट्र के अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी नें अपने नाम कर लिया , अपने शानदार खेल से विक्रमादित्य नें 100 % स्कोर करते हुए अपने सातों मुक़ाबले जीते और पहला स्थान हासिल किया । अंतिम राउंड में उन्होने दूसरे वरीय इंटरनेशनल मास्टर तामिलनाडु के बालसुब्रमण्यम को पराजित किया । उत्तर प्रदेश के स्पर्श यादव नें दूसरा और गोपाल कृष्ण माहेश्वरी नें तीसरा स्थान हासिल किया । चेसबेस इंडिया की ओर से अंतिम दिन कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों का साइमल आयोजित किया गया साथ ही सातों राउंड के बेस्ट गेम पुरुस्कार की घोषणा भी की गयी । बिजनौर ओपन का अगला आयोजन मार्च में प्रस्तावित किया गया है । पढे यह लेख